महोबा में करोड़ों रुपये लेकर सर्राफा व्यापारी फरार, पुलिस कर रही तलाश
- साेना-चांदी खरीदने के लिए छाेटे व्यापारियाें ने जमा की थी रकम - आराेपित की दुकान और घर में ताला लगा, परिजन भी गायब महोबा, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में कराेड़ाें रुपये लेकर सर्राफा व्यापारी जागेश्वर सोनी के रहस्यमय ढंग से गा
कोतवाली में शिकायत करने पहुंचे छोटे व्यापारी


- साेना-चांदी खरीदने के लिए छाेटे व्यापारियाें ने जमा की थी रकम

- आराेपित की दुकान और घर में ताला लगा, परिजन भी गायब

महोबा, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में कराेड़ाें रुपये लेकर सर्राफा व्यापारी जागेश्वर सोनी के रहस्यमय ढंग से गायब होने से परेशान छोटे व्यापारियों एवं कारीगरों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। व्यापारियों ने सर्राफा व्यापारी पर करोड़ों रुपये लेकर चंपत होने का आरोप लगाया है। आराेपित व्यापारी पांच करोड़ रुपये से अधिक लेकर गायब हुआ है।

जनपद मुख्यालय में सोने चांदी के आभूषणों के कारीगरों प्रशांत, सुमित गुप्ता, ऋषभ गुप्ता आदि ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सोना खरीदने का काम करते है। दो माह पूर्व बाजार में सर्राफा व्यापारी जागेश्वर सोनी के यहां सोना खरीदने के लिए लाखों रुपये जमा कर दिए। बताया कि सर्राफा व्यापारी जागेश्वर सोनी ने छोटे व्यापारियों का लगभत पांच करोड़ रुपये जमा करा लिए। बाद में सर्राफा व्यापारी दुकान और घर में ताला लगा गायब हो गया है। पीड़ित व्यापारियों का कहना है कि बाजार से करोड़ों रुपये उठाकर सर्राफा व्यापारी अपने बेटों पंकज, अंकुर और चंद्रेश के साथ चंपत हो गया। व्यापारी और उसके परिजनों के मोबाइल आदि बंद बता रहे हैं।कोतवाली पुलिस से पूरे मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। बुधवार को सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आने वाले दिनों में अन्य पीड़ित व्यापारियों के नाम सामने आने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी