Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बागपत, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में नोटिस के बाद विकास प्राधिकरण ने बुधवार काे अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया। इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बाद एडीएम ने अवैध निर्माण से बचने की अपील की है।
प्राधिकरण सचिव एडीएम विनित उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली-सहारनपुर रोड, बडौली सीएनजी पम्प के सामने बड़ाैत में एक अनाधिकृत काॅलोनी विकसित की जा रही थी। यह अनाधिकृत काॅलोनी लगभग 16,000.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैली थी। निर्माणकर्ता अकुंर व दीपक को नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्हाेंने कार्य नहीं रोका। जिसके बाद यह पर बुलडाेजर की कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण सचिव ने आम लोगों से अपील की गई है कि अनधिकृत कॉलोनी में प्लॉट ना खरीदे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी