लक्सर में दबंगों का कहर, गर्भवती महिला समेत तीन घायल, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र स्थित रामपुर रायघटी गांव में दबंगई और हिंसा की घटना सामने आई है। घर के पास दुकान से सामान लेने जा रही एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों को गांव के ही एक युवक ने बाइक से टक्कर मा
लक्सर में दबंगों का कहर, गर्भवती महिला समेत तीन घायल, मुकदमा दर्ज


हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र स्थित रामपुर रायघटी गांव में दबंगई और हिंसा की घटना सामने आई है। घर के पास दुकान से सामान लेने जा रही एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों को गांव के ही एक युवक ने बाइक से टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपी युवक ने महिला और बच्चों के साथ मारपीट कर दी,जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में गर्भवती महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आरोप है कि मंगलवार रात बाइक सवार युवक अपने परिजनों और साथियों के साथ लाठी,डंडे,फावड़े और लोहे की रॉड लेकर पीड़िता के घर पहुंच गया। चार महिलाओं सहित करीब एक दर्जन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर जमकर मारपीट की। इस हमले में गर्भवती महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायलों को आरोपियों के चंगुल से बचाकर लक्सर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है।

पीड़ित जॉनी निवासी रामपुर रायघटी ने लक्सर कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी भाभी अपने दो बच्चों के साथ दुकान जा रही थी,तभी बाइक सवार युवक ने जानबूझकर टक्कर मार दी। विरोध करने पर मारपीट की गई। शाम को आरोपी अपने साथियों के साथ हथियार लेकर घर पर हमला करने पहुंचा और जॉनी,उसके भाई शुभम व गर्भवती भाभी को बेरहमी से पीटा।

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार महिलाओं सहित अनुज, सचिन,अंकित,अभिषेक, रोहित, निखिल, मिथुन और अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला