फतेहाबाद पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ा, मोटरसाइकिल बरामद
फतेहाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। मोटरसाइकिल चोरी के दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों को को गिरफ्तार कर इनके पास से दो चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद किए हैं। बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि
फतेहाबाद। मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक।


फतेहाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। मोटरसाइकिल चोरी के दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों को को गिरफ्तार कर इनके पास से दो चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद किए हैं। बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि इस बारे राजीव कुमार पुत्र निहाल सिंह निवासी भोडिया खेड़ा ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार 30 दिसंबर 2025 की शाम को लगभग 6 बजे उसने अपने मोटरसाइकिल को भट्टू रोड पर मिनी बाईपास के पास खड़ा किया था, जहां से अज्ञात चोर उसके मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गए हैं। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच करते हुए आरोनी सुनील पुत्र चिरंजीलाल निवासी रानिया, जिला सिरसा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। दूसरे मामले में पुलिस ने राजेन्द्र पुत्र कृष्ण निवासी झलनियां की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार 27 सितम्बर 2025 को उसने अपने मोटरसाइकिल को नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद में खड़ा किया था। जब वे अस्पताल से लौटे, तो मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी वप्रीत उर्फ लवी पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी निकवाना को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा