Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


मुंबई ,07 जनवरी (हि. स.) । स्वच्छ सर्वे 2025–2026 के तहत, आज ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की सीमा के अंदर नौपाड़ा-कोपड़ी, वागले और उथलसर वार्ड कमेटियों में एक बड़ा पब्लिक टॉयलेट क्लीनिंग टॉयलेट डीप क्लीन ड्राइव कैंपेन चलाया गया। मनपा आयुक्त सौरभ राव के आदेश और एडिशनल कमिश्नर प्रशांत रोडे के निर्देशों के अनुसार, यह सफाई अभियान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चल रहा है, ऐसा सॉलिड वेस्ट डिपार्टमेंट के उपायुक्त मधुकर बोडके ने बताया।
यह सफाई अभियान सुबह 10.00 बजे शुरू हुआ और शाम 6.00 बजे तक चला। इस कैंपेन का मुख्य मकसद पब्लिक टॉयलेट को अच्छी तरह से साफ, डिसइंफेक्ट और सुंदर बनाना था, जो लोगों की सेहत के लिए बहुत ज़रूरी हैं।
इस कैंपेन के तहत, नौपाड़ा-कोपड़ी, वागले और उथलसर वार्ड कमेटियों में 25-25, कुल 75 पब्लिक टॉयलेट और उनके आस-पास की अच्छी तरह से सफाई की गई। टॉयलेट एरिया में बदबू, कचरा, जमा हुई मिट्टी और दाग-धब्बों को पूरी तरह से हटा दिया गया। सफाई के बाद, फाइलेरिया डिपार्टमेंट ने सभी टॉयलेट और आस-पास की जगह पर डिसइंफेक्टेंट का स्प्रे किया। साथ ही, सफाई के दौरान, टार पेलेट्स, एयर फ्रेशनर, फिनोल, एसिड, ब्लीचिंग पाउडर जैसे मटीरियल का इस्तेमाल करके टॉयलेट को स्टेराइल, साफ और इस्तेमाल के लायक बनाया गया।
पानी के दोबारा इस्तेमाल के कॉन्सेप्ट के मुताबिक, यह सफाई STP कोपरी, ठाणे से साफ पानी का इस्तेमाल करके की गई। इसलिए, सफाई के लिए ताजे पानी का इस्तेमाल नहीं हुआ। प्रत्येक वार्ड समिति के अंतर्गत कुल 06 जेटिंग मशीन, 04 छोटी जेटिंग मशीन और 02 उच्च दाब वाली बड़ी जेटिंग मशीन तैनात की गई थीं। इन अत्याधुनिक जेटिंग मशीनों की मदद से शौचालयों के फर्श, दीवारें, ड्रेनेज लाइन और आसपास के क्षेत्र को उच्च दाब वाले पानी से धोया गया।
इस अभियान में डिप्टी कमिश्नर मधुकर बोडके, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रानी शिंदे के साथ श्यौराज कांबले, पंजाबराव कावले, स्वच्छता निरीक्षक लक्ष्मण पुरी, प्रवीण बनोटे, संजू रणदिवे, अजय जगताप, सुनील जगताप और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के लगभग 250 कर्मचारियों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा