Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


मुंबई ,08 जनवरी (हि. स.) ।ठाणे मनपा के आने वाले आम चुनावों को देखते हुए, वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए स्वीप पहल के तहत शहर की अलग-अलग वार्ड कमेटियों में बड़े पैमाने पर वोटर जागरूकता प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं।
बुधवार को चैती नगर डिवीज़न में लोकमान्य सावरकर वार्ड कमिटी के तहत यशोधन इंग्लिश स्कूल की तरफ से एक बड़ी वोटर जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली शास्त्री नगर चौक से स्कूल तक निकाली गई। इस रैली में स्कूल के प्रिंसिपल, टीचर और स्टूडेंट्स ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। स्टूडेंट्स ने नारों के ज़रिए लोगों तक यह मैसेज पहुंचाया कि “हर नागरिक को वोट देना चाहिए”।
वागले वार्ड समिति के तहत वार्ड क्रमांक 16, 17 और 18 के शांतिनगर, श्रीनगर, रामनगर, डिसोजावाड़ी और शिवाजीनगर के स्कूलों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वीप टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों का भी दौरा किया और नागरिकों को मतदान का महत्व समझाया।
साथ ही, उथलसर वार्ड समिति के तहत, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव निर्णय अधिकारी उर्मिला पाटिल के मार्गदर्शन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत, ठाणे महानगरपालिका की विशेष नुक्कड़ नाटक टीम ने उथलसर वार्ड के रायगढ़ अली, गोकुलनगर, कोलबाड, चंदनवाड़ी और स्कूल क्रमांक 07 के मुख्य चौराहों पर प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान न करने के परिणामों, लोकतंत्र में मतदान के महत्व और नागरिकों की जिम्मेदारी पर एक प्रभावी संदेश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा