Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 08 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड घाट पर बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा जाने से हुई सडक़ दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। इस घटना में सभी घायलों का इलाज धुले के सरकारी अस्पताल में हो रहा है।
घटना की छानबीन कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल ने गुरुवार को बताया कि अहिल्यानगर जिले के शेवगांव से सात लोग जा रहे थे। बुधवार की रात में जब उनकी कार कन्नड घाट के पास पहुंची तो अचानक ड्राइवर का कार से नियंत्रण हट गया और कार तेज स्पीड में घाट की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही चालीसगांव ग्रामीण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार में से सभी घायलों को तुरंत चालीसगांव रूरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने तुकाराम रामभाऊ अंभोरे (27), शेखर रमेश दुरपटे (31) और घनशाम रामहरि पिसोटे (30) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल योगेश सोनवणे, अक्षय गिरे और ज्ञानेश्वर मोदे को आगे के इलाज के लिए धुले के सिविल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि तुषार घुगे का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव