Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' में अपने प्रभावशाली नकारात्मक किरदार से पहचान बनाने वाले गुलशन देवैया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 'कांतारा 2' के बाद अब अभिनेता अपनी नई परियोजना को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार वह एक शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ सैयामी खेर की जोड़ी दोबारा देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों ने साल 2023 में आई फिल्म '8 AM मेट्रो' में साथ काम किया था, जिसे दर्शकों ने सराहा था।
सेट से लीक हुई तस्वीरों ने बढ़ाई उत्सुकता
रिपोर्ट के अनुसार इस शॉर्ट फिल्म को लेकर चर्चाएं तब तेज हुईं, जब इसकी शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फिल्म की शूटिंग मुंबई के उपनगरों में वास्तविक लोकेशंस पर की गई है। निर्माताओं ने सेट बनाने के बजाय असली जगहों को चुना, ताकि कहानी में सच्चाई और गहराई नजर आए। वायरल तस्वीरों ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह और जिज्ञासा दोनों बढ़ा दी हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट में रची जाएगी कहानी
इस शॉर्ट फिल्म का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे एक नए फिल्ममेकर निर्देशित कर रहे हैं और इसकी कहानी अनकहे जज़्बातों व मानवीय रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमेगी। खास बात यह है कि फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मेट में शूट किया गया है, जो इसके भावनात्मक असर को और गहरा बना सकता है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 1 जनवरी को शुरू होकर 5 जनवरी को पूरी हो चुकी है, जबकि बाकी कलाकारों और रिलीज डेट को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे