Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अपनी बहुप्रतीक्षित थिएटर रिलीज़ से पहले, हॉरर और फैंटेसी के दमदार मेल से सजी फिल्म 'द राजा साब’ के निर्माताओं ने हैदराबाद में एक भव्य प्री-रिलीज़ पार्टी का आयोजन किया। भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी अपकमिंग हॉरर-फैंटेसी एंटरटेनर मानी जा रही इस फिल्म की झलक पाने के लिए मीडिया और फैन्स बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस खास मौके पर निर्माता विश्वा प्रसाद, निर्देशक मारुति, अभिनेत्री निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार समेत फिल्म की पूरी टीम नज़र आई।
यह शानदार आयोजन खास तौर पर फिल्म के लिए तैयार किए गए 'राजा साब' के भव्य सेट पर हुआ, जो लगभग 40,000 वर्ग फुट में फैला है। सेट पर कदम रखते ही मेहमान खुद को फिल्म की रहस्यमयी और भव्य दुनिया के बीच महसूस करते नजर आए, जहां इसका स्केल और माहौल पूरी तरह जीवंत हो उठा। मीडिया से बातचीत के दौरान निर्माता विश्वा प्रसाद ने फिल्म के विज़न और इसके बड़े पैमाने पर बनने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि यह सफर तीन साल पहले शुरू हुआ था और उद्देश्य था बिना ज़्यादा फार्मूला बदले एक बड़ी हॉरर-कॉमेडी फिल्म बनाना, वो भी एक पैन-इंडिया स्टार के साथ। साथ ही, भारतीय सिनेमा में कम देखे गए हॉरर-फैंटेसी एलिमेंट्स को नए और दिलचस्प अंदाज़ में पेश करना भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है।
अभिनेत्री रिद्धि कुमार ने फिल्म का हिस्सा बनने के अनुभव साझा करते हुए मीडिया का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मीडिया ही वह असली दुनिया है जो रील की दुनिया को हकीकत बनाती है। मज़ाकिया अंदाज़ में उन्होंने बताया कि वह और निधि दोनों रेड साड़ी में हैं, यानी रेड फॉर रेबेल स्टार, और इस मौके पर सभी प्रभास को मिस कर रहे हैं। वहीं, निधि अग्रवाल ने रिलीज़ से पहले के उत्साह पर बात करते हुए कहा कि 'द राजा साब' उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है। उन्होंने बताया कि सेट पर उन्होंने जितना मज़ा किया, उतना पहले कभी नहीं किया और उन्हें यहां भरपूर प्यार और सम्मान मिला। निधि ने निर्देशक मारुति और पूरी टीम का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह अब प्रभास की और भी बड़ी फैन बन गई हैं।
निर्देशक मारुति ने फिल्म के सफर को याद करते हुए कहा कि आखिरकार वह दिन आ गया है। उन्होंने नेशनल मीडिया का धन्यवाद किया और बताया कि यही सेट उनकी पूरी दुनिया था, जहां उन्होंने करीब डेढ़ साल बिताए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फिल्म में हीरो का किरदार बेहद मजबूत है और दर्शक इसे खूब एंजॉय करेंगे। ज़बरदस्त बज़, दमदार प्रमोशनल मटीरियल और स्टार पावर से लैस 'द राजा साब' अब अपनी ग्रैंड रिलीज़ की ओर तेजी से बढ़ रही है। मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को पीपल मीडिया फैक्टरी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में संजय दत्त और बोमन ईरानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'द राजा साब' 9 जनवरी 2025 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में पैन-इंडिया रिलीज़ के लिए तैयार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे