Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 7 जनवरी (हि.स)। रेलवे स्टेशन पर असामाजिक गतिविधि का विरोध करना एक व्यवसायी और उसके बेटे को भारी पड़ गया। कुछ और सामाजिक तत्वों ने दोनों के साथ मारपीट की। मंगलवार रात खोरीबाड़ी के बतासी इलाके में हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात बतासी रेलवे स्टेशन पर एक युवक की असामाजिक गतिविधि देखकर स्थानीय व्यवसायी गोपाल सरकार ने उसका विरोध किया। इसी बात को लेकर युवक व्यवसायी पर भड़क गया। आरोप है कि बाद में युवक दलबल के साथ एक चार पहिया वाहन से दुकान पर पहुंचा और वहां मौजूद व्यवसायी और उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी।
आरोप है कि हमलावरों ने व्यवसायी की हार्डवेयर दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट भी की। घटना देखकर आसपास के अन्य व्यवसायी मौके पर पहुंचे और पांच आरोपितों को पकड़कर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।
व्यवसायी की लिखित शिकायत के आधार पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मोहम्मद हाशिम उद्दीन शेख, हाशिबुल शेख, हसीना बीबी, रीना खातून और मेनुका खातून है। सभी आरोपी बुड़ागंज के चरनाजोत इलाके के निवासी बताए जा रहे है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है। वहीं, घायल व्यवसायी के बेटे ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार