आई-पैक कार्यालय पर ईडी छापेमारी, झाड़ग्राम में तृणमूल ने किया प्रभाव
झाड़ग्राम, 08 जनवरी (हि. स.)। कोलकाता स्थित आई-पैक कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के विरोध में गुरुवार को झाड़ग्राम जिला तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया। केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ झाड़ग्राम ब्ल
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-छह पर तृणमूल कर्मी का सड़क अवरोध


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-छह पर तृणमूल कर्मी का सड़क अवरोध


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-छह पर तृणमूल कर्मी का सड़क अवरोध


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-छह पर तृणमूल कर्मी का सड़क अवरोध


झाड़ग्राम, 08 जनवरी (हि. स.)। कोलकाता स्थित आई-पैक कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के विरोध में गुरुवार को झाड़ग्राम जिला तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया। केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ झाड़ग्राम ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोधाशुली में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया।

पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक प्रतिशोध के तहत दुरुपयोग कर तृणमूल कांग्रेस को निशाना बना रही है। इसी के विरोध में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे से कार्यकर्ताओं ने कोलकाता-मुंबई को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-छह को पूरी तरह जाम कर दिया। सड़क पर उतरकर तृणमूल कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी के झंडे हाथ में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

अचानक किए गए इस पथावरोध के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। विशेष रूप से मालवाहक ट्रकों और लंबी दूरी की बसों के ठप होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही इस तरह की छापेमारी बंद नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य नेतृत्व से निर्देश मिलने तक विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा।

पथावरोध की सूचना पाकर झाड़ग्राम पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध बना हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता