भारती हिंदी विद्यालय में छात्रों के लिए फूड फेस्टिवल का आयोजन
सिलीगुड़ी, 08 जनवरी (हि. स.)। सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दो जनवरी से आठ जनवरी तक सभी विद्यालयों में ‘स्टूडेंट वीक’ मनाने का निर्देश दिया गया था। उसी क्रम में गुरुवार को भारती हिंदी विद्यालय में विद्यार्थियों को लेकर एक भव्य फूड फेस्टिवल का आयो
भारती हिंदी विद्यालय में छात्रों के लिए फूड फेस्टिवल का आयोजन


सिलीगुड़ी, 08 जनवरी (हि. स.)। सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दो जनवरी से आठ जनवरी तक सभी विद्यालयों में ‘स्टूडेंट वीक’ मनाने का निर्देश दिया गया था। उसी क्रम में गुरुवार को भारती हिंदी विद्यालय में विद्यार्थियों को लेकर एक भव्य फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

इस आयोजन में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दिनभर खुशियों के रंग बिखरे रहे।

फूड फेस्टिवल में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए, जिन्हें छात्रों ने ही सजाया और संचालित किया। पुचका, चाट, जलेबी, फल, झालमुड़ी सहित बच्चों की पसंद के कई स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉलों पर उपलब्ध थे। मित्रों के साथ भोजन साझा करना और एक-एक कर अलग-अलग स्टॉलों पर जाकर नए स्वादों का आनंद लेना छात्रों के लिए यादगार अनुभव बन गया। विद्यालय प्रशासन की इस पहल से अभिभावक भी बेहद खुश नजर आए।

उनका कहना है कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक विकास, सामाजिकता और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिलता है।

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य छात्रों में आपसी सहयोग, आत्मविश्वास और आनंद के साथ सीखने का माहौल तैयार करना है, ताकि बच्चे शिक्षा के साथ जीवन मूल्यों को भी आत्मसात कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार