Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 07 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा सरकार और चावल मिलर्स संघ के बीच बनी सहमति के बाद राज्यभर में धान खरीदी को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने बुधवार को बताया कि 19 जिलों में धान खरीदी प्रक्रिया फिर से सामान्य रूप से शुरू हो गई है।
मंत्री के अनुसार, मिलर्स द्वारा उठाई गई कई प्रमुख मांगों को सरकार ने स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद धान खरीदी और उठाव को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए। मंगलवार को मिलर्स संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई अहम बैठक के बाद यह समाधान संभव हो पाया।
खरीदी की प्रगति की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि अब तक 19 जिलों में 3,15,431 किसानों से 13,93,867 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से 13,59,974 मीट्रिक टन धान का उठाव मिलर्स द्वारा किया जा चुका है, जिससे स्पष्ट है कि खरीदी और उठाव की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत किसानों को ₹891 करोड़ 58 लाख की राशि इनपुट सहायता के रूप में वितरित की गई है, जिससे किसानों को बड़ी आर्थिक राहत मिली है।
कृष्ण चंद्र पात्र ने कहा कि अधिकांश मांगों को स्वीकार कर लिया गया है और तीन माह के लिए मेंटेनेंस का आदेश दिया गया है। परिवहन शुल्क बढ़ाने की मांग पर उचित बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा, जबकि अन्य मांगों पर भी सरकार विचार कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल धान खरीदी पूरी तरह सामान्य हो चुकी है और 19 जिलों में प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो