Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 07 जनवरी (हि.स.)। धामी सरकार की जनसेवा की पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को जनपद नैनीताल के विकासखंड ओखलकांडा की न्याय पंचायत सुनकोट के अंतर्गत ढोलीगांव में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया गया।
शिविर में कुल 212 लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ लिया। क्षेत्रीय जनता द्वारा रखी गई समस्याओं पर विभागवार कार्रवाई करते हुए 43 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 104 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं, जबकि होम्योपैथी विभाग ने 49 और आयुर्वेदिक विभाग ने 66 लोगों का परीक्षण किया। साथ ही उद्यान विभाग ने 19 काश्तकारों को योजनाओं से लाभान्वित किया। बाल विकास विभाग द्वारा 18 लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया।
राजस्व विभाग ने 33 विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए। कृषि विभाग ने 16 कृषकों को कृषि यंत्र वितरित किए, जबकि पशुपालन विभाग ने 15 पशुपालकों को योजनाओं का लाभ दिया। सहकारिता विभाग ने 2 लोगों को योजनाओं से जोड़ा और ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 51 प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। विद्युत विभाग ने 6 नए विद्युत संयोजन और बिल संशोधन से संबंधित कार्य किए।
शिविर में दायित्वधारी शांति महरा, भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा, क्षेत्र प्रमुख केडी रुवाली, जिला पंचायत सदस्य बहादुर सिंह नगदली, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश नयाल, मनोज सुयाल, जिला सहायक निबंधक डीएस नपलच्याल, खंड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी