Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 07 जनवरी (हि.स.)। नोएडा के थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर 17 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाला एक 25 वर्षीय युवक कलीम तीन दिन पूर्व सेक्टर 17 के पास स्थित गहरे नाले में नशे की हालत में कूद गया। पुलिस तलाश कर रही है। उसके परिजनों ने आज नोएडा के विधायक पंकज सिंह से मिलकर युवक को जल्द से जल्द तलाश करने के लिए गुहार लगाई है।
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद हबीब उम्र 25 वर्ष नशे की हालत में 4 जनवरी को सेक्टर 17 के पास से गुजर रहे बड़े नाले में कूद गया। उसकी चाची अंगूरी खातून ने उसे बाहर निकाला और नहलवा रही थी इसी बीच वह दोबारा से चाची से हाथ छुड़ाकर भागा और नाले में कूद गया। उसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि उसके परिजनों ने आशंका जताई है कि नाले के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि गोताखोरों की सहायता से दो दिनों से पुलिस तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कलीम का पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि आज एनडीआरएफ की टीम की सहायता से तलाश की जाएगी। वहीं कलीम के परिजनों का आरोप है कि वह इकबाल नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल पर बैठ गया था। इससे आक्रोशित इकबाल ने उसकी पिटाई कर दी, तथा जान से मारने की धमकी दी। डरकर कलीम वहां से भाग कर जेजे कॉलोनी के पीछे से बह रहे बड़े नाले में छुपने की नीयत से गया। वह फिसल कर नाले में गिर गया। इस मामले में कॉलोनी की निगरानी समिति के नेता ब्रह्मपाल सिंह, मीडिया प्रभारी मुफ्ती मुबारक तथा अवधेश कुशवाहा आदि ने आज नोएडा के विधायक पंकज सिंह के नोएडा स्थित आवास पर पहुंचकर शव को जल्द से जल्द ढूंढने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी