Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


जांजगीर-चांपा, 7 जनवरी (हि. स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग के संयुक्त जांच दल ने तहसील बलौदा अंतर्गत ग्राम डोंगरी में बड़ी कार्रवाई की गई।
संयुक्त जांच दल द्वारा ग्राम डोंगरी स्थित वाटर प्लांट से लगे परिसर की जांच की गई। जांच के दौरान परिसर में 1317 बोरी धान, कुल मात्रा 526 क्विंटल, अवैध रूप से संग्रहित पाया गया। मौके पर फर्म के संचालक श्री मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा संग्रहित धान के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। वैध दस्तावेजों के अभाव में मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत उक्त संपूर्ण धान को जब्त किया गया। कलेक्टर द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं खरीदी-बिक्री पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी