Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। गैस एजेंसी कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर अढ़ाई लाख रुपये की लूट करने के मामले में कार्यवाही करते हुए जाखल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान गुरप्यार सिंह उर्फ गुरी उर्फ काला पुत्र पाल सिंह निवासी बलरां के रूप में हुई है। बुधवार को थाना जाखल प्रभारी उप निरिक्षक सुरेश ने बताया कि इस बारे बिल्लु सिंह पुत्र गुरतेज सिंह निवासी बलरां ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार वह और उनका साथी कर्मचारी सेवक सिंह दोनों अढ़ाई लाख रुपये लेकर मोटरसाइकिल से गैस एजेंसी का पैसा जमा कराने जा रहे थे। तभी दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी आंखों में लाल मिर्च डालकर और पिस्तौल दिखाकर बैग छीना और मौके से भाग गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरे आरोपी गुरप्यार सिंह को अब गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा