Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 07 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार काे समाहरणालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणाें ने अपनी समस्याओं से संबंधित फरियाद उपायुक्त के समक्ष सुनाई।
मौके पर उपायुक्त ने एक-एक फरियाद सुनी और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
लेस्लीगंज झरकटिया के राहुल कुमार ने बताया कि 23 दिसंबर को धान की बिक्री लेस्लीगंज पैक्स में की थी, लेकिन आज तक उसे भुगतान नहीं किया गया है और न ही भुगतान की प्रक्रिया ही शुरू हो पाई है। पड़वा गोलहना के अरुण कुमार ने बताया कि वे दिव्यांग हैं। चलने के लिए ट्राई साईकल की जरूरत है। डीसी ने समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित कर अरुण कुमार को ऑनस्पॉट ट्राई साईकल उपलब्ध करायी।
जनता दरबार में ट्रांसफर से संबंधित शिकायतें, आंगनबाड़ी सेविका चयन से जुड़े मामले, सरकारी सडक पर अतिक्रमण, जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों के डीलरों से संबंधित शिकायतें, आवास योजना का लाभ दिलाने, विद्यालय स्थानांतरण सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए। डीसी ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को भेजकर 15 दिनों के भीतर सभी आवेदनों को निष्पादित करने के निर्देश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार