Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 07 जनवरी (हि.स.)। रांची की सदर थाना पुलिस ने पत्रकार के साथ मारपीट और लूटपाट की कोशिश के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने महज 12 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के औरंगाबाद निवासी ऋषभ कुमार और रामगढ़ जिले के मांडू निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सदर संजीव बेसरा ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बीते मंगलवार की देर रात पत्रकार मुकेश कुमार ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकर स्थित सुभाष चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने पत्रकार का मोबाइल फोन और नकदी छीनने की कोशिश की।
घटना के संबंध में पीड़ित के बयान के आधार पर सदर थाना में कांड संख्या 06/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे