Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। धुर्वा के मौसीबाड़ी से लापता बच्चे अंश–अंशिका की सकुशल बरामदगी अबतक नहीं होने पर आक्रोशित अंश-अंशिका बचाओ संघर्ष समिति ने बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर 11 जनवरी 2026 को संपूर्ण एचईसी क्षेत्र में बंद बुलाया है।
समिति के संयोजक कैलाश यादव ने गुरूवार को धुर्वा में समिति की हुई बैठक में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि एचईसी क्षेत्र बंद के दौरान एचईसी क्षेत्र के सभी बाजार, हाट, दुकानें और आवासीय इलाकों की दुकानें बंद रहेंगी। यह बंद स्वैच्छिक और शांतिपूर्ण रहेगा। साथ ही आवश्यक सेवाओं को लेकर कोई जबरन निर्देश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि बंदी से पूर्व आगामी 10 जनवरी को क्षेत्र में मशाल जुलूस एवं शांतिपूर्ण बंद के समर्थन में शाम 4 बजे से 9 जनवरी 26 को धुर्वा बस स्टैंड जेपी मार्केट सेक्टर 2 एवं झोपड़ी मार्केट में नुक्कड़ सभा किया जाएगा। अंश-अंशिका का सकुशल वापसी तक प्रतिदिन चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित होती रहेगी। प्रशासन से लोकतांत्रिक सवाल और सहयोग दोनों अद्यतन साथ साथ जारी रहेगा।
बैठक में कैलाश यादव ने कहा कि सात दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने बच्चों को ढूंढने में असफल रही, जबकि एसएसपी की ओर से एसआईटी गठन का आश्वासन दिया गया था। परिजनों की मानसिक स्थिति बेहद चिंताजनक है। और जनाक्रोश बढ़ रहा है, इसलिए संघर्ष समिति को जनभावनाओं के साथ चलना पड़ रहा है।
बैठक में अपहृत बच्चों के पिता सुनील यादव, नंदन यादव, बबन यादव, मिंटू पासवान, रंजन यादव, पूर्व पार्षद उर्मिला देवी, मंजू देवी, नीलम चौधरी सहित कई सदस्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar