Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 07 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्वावधान में बुधवार को नगर निकाय चुनाव में हो रही देरी के विरोध में मेदिनीनगर जिला परिषद कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने की, जबकि संचालन महामंत्री विजय ठाकुर ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि न्यायालय ने 100 दिनों के भीतर नगर निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया है, इसके बावजूद राज्य सरकार चुनाव टालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं है और वह किसी न किसी बहाने से चुनाव को टालना चाहती है।
विधायक ने कहा कि सरकार ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहती है, क्योंकि पदाधिकारी सरकार के अधीन होते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार संभावित हार के डर से नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं कराना चाहती।
प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने नगर निकाय चुनाव को जानबूझकर लंबित रखा है, जिससे राज्य में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। निकायों में जनप्रतिनिधियों के अभाव में अफसरशाही हावी हो गई है। उन्होंने नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर और ईवीएम के माध्यम से कराने की मां की। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है।
जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि भाजपा को केवल ईवीएम और दलीय आधार पर होने वाला चुनाव ही स्वीकार है। यदि सरकार इसके लिए तैयार नहीं होती है, तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार आम जनता के साथ छलावा कर रही है और लगभग तीन साल बीत जाने के बावजूद अब तक नगर निकाय चुनाव नहीं कराए गए हैं।
धरना-प्रदर्शन के बाद भाजपा नेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा।
धरना प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पांकी विधायक शशिभूषण मेहता सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार