Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण दिल्ली के सिरी फोर्ट क्षेत्र में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। अगस्त क्रांति मार्ग पर तड़के हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब पंचशील फ्लाईओवर से आ रही एक कार ने बलबीर सक्सेना मार्ग की ओर मुड़ रही कार को टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर दो घायलों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने हादसे के आरोपित चालक की पहचान 21 वर्षीय कृष्णांश कपूर के रूप में की है, जो उदय पार्क का रहने वाला बताया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ उपयुक्त धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी