Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 07 जनवरी (हि.स.)।वन प्रमंडल की ओर से विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर जिले में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 02 फरवरी को मनाए जाने वाले विश्व आर्द्रभूमि दिवस के तहत आयोजित की जाएगी।
वन विभाग ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आर्द्रभूमि, नदियों,तालाबों और जैव विविधता के संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम आर्द्रभूमि और पारंपरिक ज्ञान रखी गई है, जिससे प्रतिभागियों को प्रकृति और स्थानीय परंपराओं के महत्व को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में सहरसा और मधेपुरा जिले के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आम नागरिक और पेशेवर फोटोग्राफर भी भाग ले सकते हैं। विभाग ने बताया कि प्रतिभागियों को अपनी तस्वीरें 31 जनवरी की शाम 5 बजे तक जमा करनी होंगी।विजेताओं की घोषणा 02 फरवरी को की जाएगी और चयनित तस्वीरों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। जिससे जनता को आर्द्रभूमि और जैव विविधता के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके। वन विभाग की ओर से लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।
वन विभाग के रेंज अफसर बिट्ट राय ने बताया कि प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों केरचनात्मक दृष्टिकोण को सामने लाएगी, बल्कि लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी बढ़ाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार