पत्नी की हत्या के मामले में 25 साल से फरार व्यक्ति गिरफ्तार
नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 25 साल से फरार चल रहे पत्नी की हत्या के दोषी और पैरोल जंपर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान योगिंदर उर्फ जोगिंदर सिंह (58) के रूप में हुई है, जो वर्ष 1992 में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्
हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपित की फोटो


नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 25 साल से फरार चल रहे पत्नी की हत्या के दोषी और पैरोल जंपर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान योगिंदर उर्फ जोगिंदर सिंह (58) के रूप में हुई है, जो वर्ष 1992 में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था।

पुलिस के अनुसार योगिंदर वर्ष 2000 में चार सप्ताह की पैरोल पर रिहा हुआ था, लेकिन इसके बाद जेल वापस नहीं लौटा और लगातार पहचान बदलकर देश के विभिन्न राज्यों में छिपता रहा। आरोपित ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम, पिता का नाम और पता तक बदल लिया था। वह पिछले कई वर्षों से पंजाब के लुधियाना में नई पहचान के साथ रह रहा था।

पुलिस अधिकारी के अनुसार 15 मार्च 1992 को दिल्ली के तत्कालीन थाना विनय नगर (अब सरोजिनी नगर) क्षेत्र के गांव पिल्लंगी में आरोपित द्वारा पत्नी की हत्या की सूचना मिली थी। मौके से महिला का शव बरामद हुआ था, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण मैनुअल स्ट्रैंगुलेशन यानी गला घोंटना पाया गया। मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर 1997 में पटियाला हाउस कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 03 जून 2000 को आरोपित को दिल्ली उच्च न्यायालय से चार सप्ताह की पैरोल मिली थी, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया। वर्ष 2010 में उसकी अपील खारिज कर दी गई और अदालत ने उसे घोषित अपराधी भी करार दिया। वहीं जांच में सामने आया है कि पैरोल जंप करने के बाद आरोपित हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक में अलग-अलग समय तक रहा। वर्ष 2012 में वह लुधियाना में बस गया, जहां उसने नया आधार कार्ड और वोटर आईडी बनवाकर बढ़ई के रूप में काम करना शुरू कर दिया।

क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद तकनीकी निगरानी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपित को ट्रैक किया गया। टीम ने लुधियाना में 10 दिनों तक डेरा डालकर निगरानी की और 5 जनवरी 2026 को साउथ सिटी इलाके से आरोपित को दबोच लिया। पुलिस को देखते ही आरोपित मोटरसाइकिल से भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी