Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। हत्या के प्रयास के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपित को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (ईआर-II) ने गिरफ्तार किया है। आरोपित मोहम्मद ऐज़ाज़ उर्फ अंबे जखीरा और मोती नगर इलाके में छिपकर रह रहा था और बार-बार ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और संगीन अपराधों में वांछित आरोपितों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान ईआर-II टीम को आरोपित की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय मुखबिरों और ग्राउंड सर्विलांस के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई।
पुलिस अधिकारी के अनुसार इंस्पेक्टर उमेश सती के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अशिक्षित है और मजदूरी करता है। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को संबंधित थाने के मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी