Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 07 जनवरी (हि.स.)। मंदिर का दान पात्र तोड़कर चोरी करने वाले दो बदमाशों को बुधवार सुबह सूरजपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गोली उनके पैर में लगी हैं। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 20 हजार 700 रूपये नगद, मोबाइल फोन और ताला तोड़ने का औजार बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त द्वितीय संतोष कुमार ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस बुधवार काे एक बियर कंपनी के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग सामने से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए वहां से बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें सिराजुद्दीन उर्फ गुड्डू और मयंक शर्मा घायल हाे गए।दाेनाें के पैर में गाेली लगी हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त सिराजुद्दीन के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में 17 और मयंक के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों के पास से नवादा गांव स्थित एक मंदिर के दान पात्र को तोड़कर की गई चोरी की रकम मे से 20 हजार 700 रूपये नगद और तिलपता गांव स्थित एक घर में घुसकर की गई चोरी के सामान में से मोबाइल फोन, 2165 रूपये नगद ,बैग, आधार कार्ड तथा ताला तोड़ने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इन बदमाशों ने एनसीआर में चोरी और लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी