मोदी जी के विकसित भारत की कल्पना को साकार करेगी जी राम जी योजना : भूपेन्‍द्र सवन्‍नी
रायगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के अक्षय ऊर्जा क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी आज बुधवार को रायगढ़ में मोदी सरकार द्वारा रोजगार गारंटी योजना में किए गए सुधारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि, मौजूद विसंगतियों को दूर करने एवं मोद
अक्षय ऊर्जा के प्रदेश अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए


रायगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के अक्षय ऊर्जा क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी आज बुधवार को रायगढ़ में मोदी सरकार द्वारा रोजगार गारंटी योजना में किए गए सुधारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि, मौजूद विसंगतियों को दूर करने एवं मोदी सरकार के विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिए मनरेगा में सुधारों को लागू करते हुए ही जी राम जी योजना लागू की जा रही है।

कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध के संबंध में क्रेडा अध्यक्ष ने मीडिया से कहा क‍ि, आखिर कांग्रेस और इंडी गठबंधन को विकसित भारत और भगवान् राम के नाम से इतनी नफरत क्यों है? कांग्रेस कितनी भी साजिश रच ले, मोदी जी द्वारा लागू की जा रही विभिन्न योजनाओं की पारदर्शिता की वजह से देश 2047 तक ‘विकसित भारत’ बन कर रहेगा। योजना के उद्देश्य के संबंध में कहा हर गरीब को रोजगार मिले और उसकी गरिमा का सम्मान हो। गरीब, जनजाति और पिछड़ों को रोजगार की सुनिश्चितता करने यह क़ानून लाया गया है। ‘नई योजना के लाभ बताते हुए कहा काम के ज्यादा दिनों के साथ साथ मजदूरों को जल्दी पारिश्रमिक मिलेगा। हर ग्रामीण परिवार को हर साल 125 दिन के रोजगार की गारंटी मिलेगी। वन क्षेत्र में काम करने वाले ST कामगारों को 25 दिन का रोजगार और अधिक मिलेगा।

प्रेस वार्ता के दौरान नए कानून के तहत राज्यों का अंश बढ़ाए जाने पर छग में वित्तीय भार पड़ने के सवाल पर भूपेंद्र सवन्नी ने कहा क‍ि, साय सरकार में ओपी चौधरी के कुशल वित्तीय प्रबंधन से ना केवल मोदी की हर गारंटी पूरी हुई है चाहे वह कर्ज माफी की हो या धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात हो या किसानो को एकमुश्त भुगतान का विषय हो 22 महीने से लगातार प्रदेश की मह‍िलाओं को अब तक 150 हजार करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं यह ओपी चौधरी की कुशल वित्तीय प्रबंधन का प्रमाण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान