Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले में आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं जिले के समस्त प्राचार्यों की बुधवार काे समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कक्षा 10वीं का न्यूनतम 80 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं का 90 प्रतिशत से अधिक परीक्षा परिणाम सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं होंगे, उसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्य की होगी तथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने में अब बहुत कम समय शेष है, ऐसे में सभी अधिकारी एवं प्राचार्य विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें, ताकि परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय सुधार हो सके। उन्होंने बीआरसी, बीईओ, एपीसी, डीएमसी एवं डीईओ को सतत निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन देने, तुलनात्मक समीक्षा करने तथा प्रत्येक विकासखंड से कम से कम पांच विद्यालयों को शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर विशेष अध्यापन योजना तैयार करने, मेधावी विद्यार्थियों की सूची बनाकर उन्हें बेहतर मार्गदर्शन देने तथा समीक्षा बैठक प्रत्येक सप्ताह आयोजित कर प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विगत पांच वर्षों के प्रश्नपत्र हल कराने, सभी शिक्षकों का टैग ऐप में पंजीयन सुनिश्चित करने तथा विद्यालयों में विषयवार प्राप्त अंकों की समीक्षा करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर कल्पना ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा