Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जांजगीर-चांपा, 07 जनवरी (हि. स.)। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर जन्मेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने आज बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में जिले के दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) की गहन समीक्षा करते हुए त्वरित और स्थायी सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि सड़क किनारे और मोड़ों पर किए गए अवैध कब्जे दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहे हैं। ऐसे सभी कब्जों को चिन्हांकित कर शीघ्र हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में मानक अनुरूप संकेतक बोर्ड, रम्बल स्ट्रिप, कैट आई और आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मोड़ों और दुर्घटनाजन्य स्थलों पर नियमित रूप से झाड़ियों और खरपतवारों की छटाई कर दृश्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
कलेक्टर ने कहा कि जहां ग्राम सड़कें स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे से मिलती हैं, वहां स्पष्ट और मानक अनुरूप संकेतक लगाए जाना अनिवार्य है, ताकि वाहन चालकों को पहले से सतर्क किया जा सके। उन्होंने दुर्घटना की सूचना मिलने पर रिस्पॉंस टाइम कम करने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर समन्वय और व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन और प्रभावी प्रवर्तन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संकेतक, स्पीड कंट्रोल उपायों के साथ-साथ वाहनों के नियमित फिटनेस टेस्ट और वाहन चालकों के आई-टेस्ट को अनिवार्य करने पर बल दिया। खोखरा से पामगढ़ रोड में दुर्घटनाजन्य स्थलों का चिन्हांकन कर संयुक्त निरीक्षण करने और जहां आवश्यकता हो वहां सुधार, संकेतक एवं स्पीड कंट्रोल उपाय शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, ओवरलोड वाहनों की नियमित जांच और सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू सहित एनएच और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रशासन ठोस और प्रभावी कदम उठाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी