Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


धमतरी, 07 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा धमतरी जिले के समग्र विकास को नई दिशा और रफ्तार देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कलेक्टोरेट स्थित कम्पोजिट भवन सहित जनपद पंचायत के पास गर्ल्स कॉलेज, रत्नाबांधा, रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैण्ड, अर्जुनी स्थित निर्माणाधीन नया बस स्टैण्ड, कोलियारी, करेठा तथा रूद्रेश्वर मंदिर सहित एक दर्जन से अधिक स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन के आसपास यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
रेलवे स्टेशन के प्रारंभ होने के बाद यातायात दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन से आमदी तक सड़क निर्माण की योजना तैयार की जा रही है, जिसके लिए शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर उच्च कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही रेक स्थल से एक्जिट प्वाइंट को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पुराने बस स्टैण्ड में दुकानों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। वहीं अर्जुनी स्थित निर्माणाधीन नए बस स्टैण्ड में प्रस्तावित व्यावसायिक परिसर के स्थल का निरीक्षण करते हुए नए बस स्टैण्ड से रेलवे स्टेशन तक पहुंच मार्ग के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। रूद्रेश्वर मंदिर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान घाट के किनारे पीचिंग कार्य, गार्डन एवं सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए गए, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, ताकि जिले का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा