Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर खून से सड़क रंग दी। अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया। टक्कर इतनी भयावह थी कि एक युवक कार के बोनट में फंसकर सैकड़ों मीटर तक घसीटता चला गया, जबकि दूसरा युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर–सनवाल मुख्य मार्ग पर ग्राम टकिया के पास बुधवार दोपहर करीब एक बजे दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। सनवाल की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार सुमन कुमार (22 वर्ष), निवासी हरिहरपुर और दिलीप भुइयां (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद सुमन कुमार कार के बोनट में फंस गया और कार चालक उसे करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। वहीं दिलीप भुइयां सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसका पैर बुरी तरह टूट गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक दिन पहले मोटरसाइकिल से ग्राम आरागाही अपने ससुराल गए थे और दोपहर में वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार ग्राम तारकेश्वरपुर की ओर भागी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। सूचना मिलने पर जनपद उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारद यादव, जनपद सदस्य व्यास मुनि यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।
इस घटना के बाद क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते नियंत्रण नहीं लगाया गया, तो ऐसे हादसे और जानलेवा साबित होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय