मणिपुर में याबा टैबलेट की बड़ी बरामदगी, महिला गिरफ्तार
जिरीघाट (मणिपुर), 06 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर में भारी मात्रा में याबा टैबलेट के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर जिरीघाट पीएचई रोड क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक महिला को मादक पदार्थ
मणिपुर में याबा टैबलेट के साथ गिरफ्तार महिला की तस्वीर।


जिरीघाट (मणिपुर), 06 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर में भारी मात्रा में याबा टैबलेट के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर जिरीघाट पीएचई रोड क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक महिला को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला की पहचान राहेनलिउ, पत्नी स्वर्गीय गेनिंगथाई, निवासी ओइनामलोंग, तामेंगलोंग जिला, मणिपुर के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान महिला के कब्जे से कुल 2,155.2 ग्राम संदिग्ध याबा टैबलेट बरामद कर जब्त की गई। बरामदगी की कार्रवाई स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई।

अधिकारियों के अनुसार, पूरी कार्रवाई नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत विधिवत रूप से संपन्न की गई। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश