Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कामरूप (असम), 06 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित एक बैठक में नव नियुक्त जिला आयुक्त स्वप्नील पाल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में भाग लेते हुए आयुक्त ने संबंधित सभी लोगों से सभी काम निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का आह्वान किया। इसके अलावा, उन्होंने सभी से विनम्र व्यवहार रखने के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे एकाग्रता और निष्ठा के साथ अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करते रहें।
आज के इस कार्यक्रम में जिला विकास आयुक्त पारिजात भुइंया, अतिरिक्त आयुक्त केशिओ करण पेगु, कंकण शर्मा, निर्वाचन अधिकारी मानस ज्योति बोरा, सहायक आयुक्तगण सहित कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय