Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 06 जनवरी (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम प्रदेश इकाई ने राज्यभर में संगठनात्मक गतिविधियों और चुनावी कार्यक्रमों को तेज कर दिया है।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से जारी एक बयान में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कल्याण गोगोई ने बताया कि साेमवार काे मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया द्वारा ‘वॉल राइटिंग’ कार्यक्रम के जरिए विधानसभा चुनाव अभियान के औपचारिक शुभारंभ के बाद, राज्य के सभी जिलों और मंडलों में व्यापक संगठनात्मक गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि 5 से 11 जनवरी तक राज्य के सभी 39 संगठनात्मक जिलों में “फिर एकबार भाजपा सरकार” के मार्गदर्शक नारे के तहत जिला कार्यकारिणी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों के माध्यम से संबंधित जिला समितियां आगामी चुनावों को लेकर अपनी रणनीति, कार्ययोजना और तैयारियों की गहन समीक्षा कर अंतिम रूप देंगी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के सशक्त और गतिशील नेतृत्व में राज्य में जनकल्याण और रोजगारोन्मुखी अनेक ऐतिहासिक पहलें की गई हैं। पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, सेमीकंडक्टर इकाइयों और उर्वरक कारखानों सहित औद्योगिक विकास, अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई, सत्रों की सुरक्षा, अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का निष्कासन, महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम, जिलों में विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, तकनीकी शिक्षा संस्थानों का विस्तार, भीड़ हिंसा पर नियंत्रण और निरंतर जनोन्मुखी विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जनता का व्यापक समर्थन मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इन उपलब्धियों के बावजूद भाजपा किसी भी तरह की आत्मसंतुष्टि में नहीं है। पार्टी संगठनात्मक अनुशासन और जमीनी स्तर पर जनसंपर्क को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी सक्रियता के साथ आगे बढ़ रही है।
गौरतलब है कि, आज से शुरू हो रही जिला कार्यकारिणी बैठकों के तहत प्रदेश स्तर के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों में भेजा गया है, ताकि जनता के बीच जाकर पार्टी के संकल्प के साथ पार्टी की एकजुटता और प्रतिबद्धता को और मजबूत किया जा सके।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश