Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। सोमवार को बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए 16 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार अब तक कुल 21 अधिवक्ता नामांकन दाखिल कर चुके हैं।चुनाव अधिकारी इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राम अवतार सिंह की मौजूदगी में जिन अधिवक्ताओं ने नामांकन किए उनमें नलिन शेखर सौन, कुलदीप कुमार, रविन्द्र कुमार, प्रीतम सिंह असवाल, सुखपाल सिंह, दिवाकर पांडे, चंद्रशेखर तिवारी, आलोक घिल्डियाल, हरि सिंह नेगी, मधु ठाकुर, मन मोहन लाम्बा, अभिषेक बहुगुणा, प्रवीर, हेमलता पांडे, मो. विलावर खान, रजिया बेग शामिल हैं। इसके पहले तीन व चार जनवरी को 5 अधिवक्ताओं ने नामांकन कराया था। चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लता