Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 5 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत करधना गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। विषैले कनेर का फल खाने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करधना गांव निवासी मिथिलेश की पुत्री हर्षिता (6) और अंशिका (3) तथा मनीष की पुत्री नैंसी (4) सोमवार अपराह्न घर के पास स्थित बगीचे में खेल रही थीं। खेलते-खेलते बच्चियों की नजर कनेर के पेड़ पर लगे फूल और फलों पर पड़ी। उत्सुकतावश वे पेड़ पर चढ़कर कनेर के फल तोड़कर खाने लगीं। कुछ ही देर बाद तीनों बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां होने लगीं। परिजन घबराकर उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान तीनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ने पुलिस को अवगत कराया।
सूचना पाकर मिर्जामुराद पुलिस के साथ एडीसीपी वैभव बांगर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस हृदयविदारक हादसे से बच्चियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल व्याप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी