Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी,5 जनवरी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)में दिव्यांग विद्यार्थियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में महत्वपूर्ण पहल की है। विश्वविद्यालय के दिव्यांगता प्रकोष्ठ ने सभी संकाय प्रमुखों, विभागाध्यक्षों एवं छात्रावासों के प्रशासनिक संरक्षकों को पत्र भेजकर विभागों, संकायों एवं छात्रावासों में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रैंप, लिफ्ट एवं अन्य सुविधाओं का विवरण देने का अनुरोध किया है।
साथ ही, शोध विद्यार्थियों के साथ ही दिव्यांग शोध विद्यार्थियों को भी शोध निर्देशकों का आवंटन तत्काल करने का अनुरोध विभागाध्यक्षों से किया गया है। विश्वविद्यालय के सभी निदेशकों, संकाय प्रमुखों, विभागाध्यक्षों और छात्रावासों के प्रशासनिक संरक्षकों आदि से यह भी अनुरोध किया गया है कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक दृष्टि बाधित, दिव्यांग विद्यार्थियों को नियमित एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रुति लेखक उपलब्ध कराने के लिए श्रुति लेखकों का एक पैनल तैयार कर उसकी एक प्रति दिव्यांगता प्रकोष्ठ को भेजने की अपील की गई है।
सोमवार को यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क कार्यालय ने दी। बताया गया कि बीते वर्ष के 29 सितम्बर को शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में आयोजित 'दिव्यांग विद्यार्थी-संवाद' कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा दिए गए विषयों पर संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए। दिव्यांगजनों के लिए गठित स्टैंडिंग कमेटी की 30 सितम्बर को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने भी अनुमोदित कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी