Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। रेल यात्रा के दौरान एक टीटीई ने महिला यात्री का खोया हुआ लैपटॉप बैग तलाश कर लौटाया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने बताया कि मंडल पर कार्यरत टीटीआई कन्हैयालाल खटीक सोमवार को ट्रेन संख्या 22476 कोयंबटूर-हिसार सुपरफास्ट में जोधपुर से बीकानेर के बीच टिकट जांच ड्यूटी पर तैनात थे।
जोधपुर से ट्रेन रवाना होने के बाद ए-4 कोच में कोयंबटूर से बीकानेर यात्रा कर रही महिला यात्री अंशुल ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका बैग चोरी हो गया है, जिसमें लैपटॉप, मोबाइल फोन तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज मौजूद थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीटीई कन्हैयालाल खटीक ने तत्काल संबंधित कोचों में तलाश शुरू की। जांच के दौरान अगले कोच ए-5 की साइड लोअर बर्थ पर एक खुला पि_ू बैग मिला, जिसमें रखा सामान सीट पर बिखरा हुआ था और पर्दा लगा हुआ था। महिला यात्री को इसकी सूचना देने पर बैग की पहचान की गई। बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड सहित सभी दस्तावेज सुरक्षित पाए गए, जिन्हें विधिवत महिला यात्री को सौंप दिया गया। महिला यात्री ने टीटीई कन्हैयालाल खटीक की तत्परता और रेलवे की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश