Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


उदयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित नि:शुल्क तीर्थ यात्रा योजना 2025 के अंतर्गत सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों की विशेष ट्रेन उदयपुर के राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुई।
जगन्नाथ स्वामी की जय-जयकारों के बीच दोपहर 1.40 बजे इस विशेष एसी ट्रेन को भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, निवर्तमान उपमहापौर एवं भाजपा महामंत्री उदयपुर पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी, पंकज बोराणा, शहर जिला मंत्री तुषार मेहता, खुशबू मालवीय, राजमल चित्तौड़ा, अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान गीतेश श्री मालवीय, सहायक आयुक्त देवस्थान उदयपुर जतिन कुमार गांधी तथा सहायक आयुक्त ऋषभदेव दीपिका मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रेलवे स्टेशन परिसर में वरिष्ठ नागरिकों के उत्साह का माहौल देखने को मिला। यात्रियों ने विशेष रूप से बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत के साथ फोटो खिंचवाकर इस यात्रा को यादगार बनाया।
सहायक आयुक्त देवस्थान जतिन कुमार गांधी ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से उदयपुर संभाग के उदयपुर, राजसमंद, सलूंबर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों के कुल 517 वरिष्ठ नागरिक सवार हुए। इसके अतिरिक्त चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिलों के 189 तथा कोटा रेलवे स्टेशन से कोटा संभाग के 264 वरिष्ठ नागरिक इस यात्रा में सम्मिलित हुए।
ट्रेन 7 जनवरी को जगन्नाथपुरी पहुंचेगी, जहां वरिष्ठ नागरिकों को भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन कराए जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें विश्व प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर के दर्शन का भी अवसर मिलेगा। यह विशेष ट्रेन 10 जनवरी को पुनः उदयपुर लौटकर आएगी।
इस यात्रा के लिए मनीष जोशी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, झाड़ोल को ट्रेन प्रभारी नियुक्त किया गया है। ट्रेन में कुल 970 वरिष्ठ नागरिक यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए एक राजपत्रित अधिकारी प्रभारी के रूप में, मेडिकल टीम, अनुरक्षक सहित लगभग 30 कर्मचारियों का स्टाफ तैनात किया गया है। इस प्रकार कुल लगभग 1000 यात्री एवं स्टाफ सदस्य इस तीर्थ यात्रा में सम्मिलित हैं।
राज्य सरकार द्वारा समस्त वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के दौरान ट्रेन में चाय-नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्थान पर आवास, दर्शन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। विशेष बात यह है कि राज्य सरकार द्वारा पहली बार वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसी ट्रेन की व्यवस्था की गई है, जबकि इससे पूर्व नॉन एसी ट्रेनों का संचालन किया जाता था।
सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी ने यह भी जानकारी दी कि इसी योजना के अंतर्गत अगली विशेष ट्रेन 13 जनवरी को उदयपुर से अयोध्या, हरिद्वार और ऋषिकेश की तीर्थ यात्रा के लिए रवाना की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता