Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 5 जनवरी (हि.स.) । भुता क्षेत्र में पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित फर्जी ट्रेडिंग फर्मों और बैंक खातों के जरिये करोड़ों रुपये के काले धन का लेन-देन कर रहे थे। सोमवार को एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने मामले का खुलासा किया।
एसपी साउथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शाहिद पुत्र जमील अहमद, निवासी ग्राम केसरपुर थाना भुता और अमित गुप्ता पुत्र रामधुन गुप्ता, निवासी सुनारो वाली गली काकर टोला थाना बारादरी शामिल हैं। दोनों के खिलाफ थाना भुता में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित कस्बा भुता में हवाला गतिविधियों में लिप्त हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने उदयपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर दोपहर करीब 11:50 बजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में शाहिद के पास से ओपो मोबाइल फोन व 3000 रुपये नकद तथा अमित के पास से रेडमी मोबाइल फोन व 3000 रुपये नकद बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को व्यापार में मुनाफे का लालच देकर उनके आधार और पैन कार्ड हासिल करते थे। इन्हीं दस्तावेजों से एचडीएफसी बैंक और पंजाब सिंध बैंक में म्यूल अकाउंट खुलवाकर हवाला की रकम का लेन-देन किया जाता था। पुलिस जांच में मेसर्स सत्य साहब ट्रेडर्स, महावीर ट्रेडिंग कम्पनी, महाकाल ट्रेडर्स और सुमित ट्रेडर्स जैसी फर्जी फर्मों का भी खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार