Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 05 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल निवासी अधिवक्ता सिद्धार्थ साह उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए हैं। उन्हें उच्च न्यायालय का एडिशनल जज नियुक्त किए जाने की अधिसूचना राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जारी कर दी गई है।भारत सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने सोमवार को सिद्धार्थ साह को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। राष्ट्रपति की ओर से जारी इस अधिसूचना के अनुसार, यह नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) के तहत प्रदान शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई। वे वर्तमान में एक अधिवक्ता के रूप में उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी इस नियुक्ति की सूचना उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के सचिवालयों को आधिकारिक तौर पर भेज दी गई है।
भारत सरकार के संयुक्त सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन द्वारा हस्ताक्षरित यह आदेश 5 जनवरी को नई दिल्ली के जैसलमेर हाउस से जारी किया गया। चार सितंबर 1971 को जन्मे सिद्धार्थ साह की हाईस्कूल तक की पढ़ाई सेंट जोजफ कॉलेज व इंटर की पढ़ाई बिड़ला विद्या मंदिर से हुई है। जबकि स्नातक की पढ़ाई उन्होंने किरौडीमल कॉलेज दिल्ली से किया और लॉ की डिग्री अल्मोड़ा से हासिल की। उनके पिता एमएल साह भी अधिवक्ता हैं। तल्लीताल निवासी सिद्धार्थ साह के छोटे चाचा राजीव लोचन साह वरिष्ठ पत्रकार हैं। उनकी बहन साईं किरण साह भी अधिवक्ता हैं। जबकि बड़े भाई दीपांजन साह एक कम्पनी में बंगलूर में सेवारत हैं। उनकी पत्नी दीप्ति गृहणी हैं। जबकि दो पुत्रियां हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लता