Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' दर्शकों और आलोचकों दोनों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है। फिल्म की सफलता और अभिनय की तारीफें इतनी तेज़ी से फैल रही हैं कि बड़े नाम के फिल्म निर्माता भी इसकी सराहना कर रहे हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने किया प्रशंसा का इज़हार
चर्चित फिल्मों 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' देखकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की। विदेश यात्रा से लौटते ही उन्होंने सबसे पहले यह फिल्म देखी और कहा, मैं दंग रह गया और मुझे गर्व महसूस हो रहा है। अग्निहोत्री ने फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइन की भी तारीफ की और लिखा कि उनके दोस्त सैनी जोहराय द्वारा किया गया डिजाइन न केवल सजावटी है, बल्कि पूरी कहानी को मजबूती देता है। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को प्रशंसा के काबिल बताया।
निर्देशक आदित्य धर को विशेष श्रेय
विवेक ने आदित्य धर के काम की विशेष सराहना करते हुए कहा, मैंने हमेशा आपके काम की तारीफ की है, लेकिन यह फिल्म आपको एक अलग लेवल पर ले जाती है। मैंने फिल्म देखी और मुझे आप पर, आपकी कला पर और भारतीय सिनेमा पर गर्व महसूस हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे