Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

'पंचायत' और 'गुल्लक' जैसी चर्चित वेब सीरीज़ देने वाला द वायरल फीवर (टीवीएफ) अब एक बिल्कुल अलग और प्रेरणादायक कहानी लेकर लौट रहा है। इस बार कॉमेडी या पारिवारिक ड्रामे से हटकर, दर्शकों को अंतरिक्ष की उस चुनौतीपूर्ण यात्रा पर ले जाया जाएगा, जहां भारत ने चांद तक पहुंचने का साहसिक सपना देखा। टीवीएफ की इस नई सीरीज़ का नाम 'स्पेस जेन चंद्रयान' है, जिसका टीज़र अब रिलीज़ कर दिया गया है और इसे देखकर चंद्रयान-2 मिशन की यादें ताज़ा हो जाती हैं।
वैज्ञानिकों की अनकही कहानी दिखाएगी सीरीज़
टीज़र के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है, चांद तक का सफर आसान तो नहीं था, पर भारत के लिए नामुमकिन भी नहीं था! सीरीज़ भारत के उन वैज्ञानिकों की कहानी बयां करेगी, जिनकी मेहनत और जज़्बे ने देश के सपनों को इतिहास में बदल दिया। यह शो मिशन के पीछे की चुनौतियों, फैसलों और भावनात्मक पहलुओं को सामने लाने का वादा करता है।
रिलीज़ डेट और स्टार कास्ट
अनंत सिंह के निर्देशन में बनी 'स्पेस जेन चंद्रयान' में श्रिया सरन, नकुल मेहता, सौरभ द्विवेदी और प्रकाश बेलावाड़ी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह सीरीज़ 23 जनवरी, 2026 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। टीज़र के सामने आते ही दर्शकों के बीच उत्सुकता तेज़ हो गई है और इसे टीवीएफ की अब तक की सबसे अलग पेशकशों में से एक माना जा रहा है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे