Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' ने दिसंबर में रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था। नए साल 2026 की शुरुआत में भी फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी रहा, लेकिन अब वीकडेज़ में लौटते ही इसकी रफ्तार थोड़ी थमती नजर आ रही है। अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' के लिए हालात और भी मुश्किल होते दिख रहे हैं, क्योंकि पहले ही हफ्ते में फिल्म की कमाई औंधे मुंह गिर गई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर' ने रिलीज़ के 32वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह अब तक का फिल्म का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन है। इसके साथ ही भारत में फिल्म की कुल कमाई 776.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि, वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म का जलवा बरकरार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'धुरंधर' दुनियाभर में 1,240 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी 'इक्कीस' को कारोबारी दिनों में आते ही बड़ा झटका लगा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज़ के 5वें दिन महज 1.35 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन 1.50 करोड़ रुपये हो गया है। गौरतलब है कि 'इक्कीस' को पहले 25 दिसंबर को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के दबदबे से बचाने के लिए इसे 1 जनवरी 2026 पर शिफ्ट किया गया। हालांकि, रिलीज़ डेट बदलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती ही नजर आ रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे