कानपुर सेंट्रल आउटर पर लूट करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, महंगे मोबाइल बरामद
कानपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आउटर पर यात्रियों के साथ लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से एक लाख दस हजार रुपये की कीमत के दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। जीआरपी थाना प्र
जीआरपी की गिरफ्त में शातिर मोबाइल लुटेरे


कानपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आउटर पर यात्रियों के साथ लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से एक लाख दस हजार रुपये की कीमत के दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

जीआरपी थाना प्रभारी ओमनारायण सिंह ने सोमवार को बताया कि सेंट्रल स्टेशन आउटर पर जब ट्रेन की रफ्तार धीमी हो जाती है। इसी का फायदा उठाकर अक्सर शातिर खिड़कियों के पास बैठे हुए यात्रियों के हाथों से मोबाइल और कीमती सामान लूट लिया करते थे। लगातार मिल रही शिकायत पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी ने गश्त बढ़ा दी थी।

इसी क्रम में जीआरपी ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के हैरिशगंज पुल से कुछ दूरी पर रेलवे पटरी किनारे जूही यार्ड की तरफ जाने वाले पैदल रास्ते पर दो शातिरों आशु खान उर्फ इकबाल और शिवम निषाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने दोनों ने लूट की घटनाओं को स्वीकार किया है। लुटेरों के पास से 1,10,000 रूपये की कीमत के दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप