दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान
बिजनौर,5 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के चांदनी मार्केट स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। इससे लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार ने दुकान मालिक पर आग लगाने का आरोप लगाया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही
दुकान में लगी आग


बिजनौर,5 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के चांदनी मार्केट स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। इससे लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार ने दुकान मालिक पर आग लगाने का आरोप लगाया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

मोहल्ला मिर्दगान निवासी मुजम्मिल की कपड़े की दुकान घंटाघर के पास चांदनी मार्केट में है। वह कई सालों से यहां कपड़े का व्यवसाय कर रहे हैं। मुजम्मिल ने बताया कि दुकान खाली करने को लेकर उनका पिछले पांच साल से मामला चल रहा था और उन्हें सोमवार दोपहर को दुकान खाली करनी थी।

रविवार देर रात दुकान में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में पूरी दुकान जलकर स्वाहा हो गई। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। दुकानदार मुजम्मिल ने दुकान मालिक पर ताले तोड़कर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र