सड़क हादसे रोकने के लिए ग्राम प्रधानों—सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण
फर्रुखाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सड़क हादसे राेकने के लिए एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार ने ब्लॉक बढ़पुर में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन
ग्रामप्रधानों सचिवों को प्रशिक्षण


फर्रुखाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सड़क हादसे राेकने के लिए एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार ने ब्लॉक बढ़पुर में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

परिवहन आयुक्त ने पंचायती राज विभाग को ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये हैं। ग्राम प्रधानों को ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये। इसी क्रम में ब्लॉक बढ़पुर में यह बैठक आयोजित की गई। एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि यातायात पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार माह दिसम्बर 2025 तक जनपद में 490 सड़क दुर्घटनायें हुई हैं। जिनमें 284 व्यक्तियों की मृत्यु हुई जबकि दिसम्बर 2024 तक जनपद फर्रूखाबाद में 390 सड़क दुर्घटनायें हुई थीं, जिनमें 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या में 25.64 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

फर्रुखाबाद में 19 दिसम्बर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ का अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया कि वह अपने ग्राम में सड़क सुरक्षा की बैठक आहूत करें तथा सभी ग्रामीणों प्रेरित करें कि किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें । सभी ग्राम प्रधानों से यह भी अनुरोध किया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवायें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

एआरटीओ ने राह-वीर योजना के बारे में बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21 अप्रेल2025 से राह-वीर योजना प्रारम्भ की गयी है, जो 31 मार्च-2026 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरान्त एक घंटे (गोल्डन ऑवर) के अन्दर अस्पताल पहुंचाने से घायल के जीवित रहने पर 25000 रुपये के पुरस्कार का प्राविधान है। एआरटीओ ने हादसाें काे राेकने व घायलाें की मदद करने के लिए संचालित सरकारी याेजनाओं और पहलाें की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन में सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar