Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जौनपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर की जफराबाद थाना पुलिस ने एक्स पर आत्महत्या के ट्वीट के संबंध में लल्लापुर के एक युवक से पूछताछ की लेकिन युवक ने एक्स पर ऐसा कोई ट्वीट करने से इनकार किया। पिता ने भी पुलिस को यही बताया कि सुबह से ही बेटा साथ में है। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक से लिखित में लेने के बाद पिता पुत्र को छोड दिया और अब जांच कर रही है कि ये ट्वीट किसने किया ?
लल्लापुर गांव निवासी अमन यादव पुत्र प्रेम प्रकाश यादव की आईडी से एक्स पर एक ट्वीट किया गया। इसमें आत्महत्या कर लेने की बात कही गयी थी। इसकी जानकारी होते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने तत्काल पुलिस टीम भेज कर युवक व उसके पिता काे थाने बुलाया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने ट्वीट नहीं किया है। पिता प्रेमप्रकाश यादव ने कहा कि उसका पुत्र अमन सुबह से उसके साथ उसका दांत उखड़वाने गया था। पुलिस को अमन यादव ने लिखित बयान दिया कि वह कभी आत्महत्या करने की बात नहीं की है और न ही इस प्रकार की पोस्ट की है। वह अपने परिवार के साथ खुश है। थाना अध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि युवक से बातचीत कर उनके परिजनों के साथ छोड़ दिया गया है और ट्विटर की जांच पड़ताल की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव