बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में शपथ लेने के लिए आम जनमानस से अपील
वाराणसी, 05 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी में जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में शपथ लेने के लिए आम जनमानस से अपील की है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आ
बाल विवाह (सांकेतिक फोटो)


वाराणसी, 05 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी में जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में शपथ लेने के लिए आम जनमानस से अपील की है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस अभियान को सफल बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के पोर्टल पर जाकर शपथ लेना है। इसके लिए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के पोर्टल पर जाकर शपथ लें और इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि शपथ लेने के लिए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के पोर्टल पर जाएं।इसके बाद मीनू में जाकर टेक प्लेज ऑप्शन पर क्लिक करें। एक प्रोफार्मा खुलकर आएगा, उसमें स्वयं से संबंधित जानकारी भरें। इसी के साथ शपथ ग्रहण करें। भारत सरकार के हस्ताक्षर किया हुआ बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शपथ पत्र डाउनलोड करें।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद