Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया (यूएमआई), जो यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप (यूएमजी) का हिस्सा है, ने भारत की अग्रणी फिल्म और डिजिटल कंटेंट कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। इस समझौते के तहत एक्सेल की वैल्यूएशन करीब 2,400 करोड़ तय की गई है, जिसमें यूएमआई को 30 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। इस डील के जरिए जहां एक्सेल के विस्तार को नई गति मिलेगी, वहीं भारत में यूएमआई की मौजूदगी भी और मजबूत होगी।
इस करार के अंतर्गत यूएमजी को एक्सेल के स्वामित्व या नियंत्रण में बनने वाले सभी भविष्य के प्रोजेक्ट्स के 'ओरिजिनल साउंडट्रैक्स के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन अधिकार' मिलेंगे। इसके साथ ही एक 'नया एक्सेल म्यूज़िक लेबल' लॉन्च किया जाएगा, जिसे यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप दुनियाभर में डिस्ट्रीब्यूट करेगा। यूनिवर्सल म्यूज़िक पब्लिशिंग ग्रुप एक्सेल का एक्सक्लूसिव म्यूज़िक पब्लिशिंग पार्टनर होगा, जिससे यूएमजी के कलाकारों और उनकी रचनाओं को एक्सेल की आने वाली फिल्मों और सीरीज में शामिल करने के नए अवसर मिलेंगे। इस साझेदारी के तहत देवराज सान्याल एक्सेल एंटरटेनमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल होंगे, जबकि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर कंपनी की क्रिएटिव दिशा और कंटेंट से जुड़े फैसले लेते रहेंगे।
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इस साझेदारी को भारतीय कंटेंट को वैश्विक मंच तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम बताया है। वहीं एक्सेल के सीईओ विशाल रामचंदानी ने कहा कि यह सहयोग एक्सेल को एक 'ग्लोबल क्रिएटिव स्टूडियो' के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा। यूएमजी के एएमईए सीईओ एडम ग्रेनाइट ने भारत को तेजी से बढ़ता और रणनीतिक रूप से अहम म्यूज़िक मार्केट बताया और कहा कि एक्सेल के साथ यह निवेश दोनों कंपनियों के लिए दीर्घकालिक फायदे लेकर आएगा।
वर्ष 1999 में स्थापित एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अब तक 40 से अधिक फिल्में और ओरिजिनल सीरीज बनाई हैं और 60 से ज्यादा इंडस्ट्री अवॉर्ड्स जीते हैं। 'दिल चाहता है' से लेकर 'गली बॉय', 'डॉन' सीरीज़, 'फुकरे', 'मिर्जापुर', 'मेड इन हेवन' और 'दहाड़' जैसी सफल फिल्मों और शोज़ के जरिए एक्सेल ने भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बनाई है। इस नई डील के साथ एक्सेल और यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप की साझेदारी भारतीय म्यूज़िक और सिनेमा को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे